आरओ प्लाण्ट संचालकों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_757.html
जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा अवैध और बिना लाइसेन्स के चलाये जा रहे आरओ प्लाण्ट सीज करने के निर्देश से प्लाण्ट संचालकों में अफरा तफरी मच गयी और शनिवार को सभी ने अपनी मशीने बन्द कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरओ प्लाण्ट संचालकों ने कहा है कि यदि प्लाण्ट बन्द हो जायेगा तो हजारों परिवार सड़क पर आ जायेगें और बैकों के कर्ज से मजबूर होकर आत्महत्या के लिए विवश होगें। इसके साथ ही जिले के सामान्य लोगो को शुद्ध पानी की समस्या का सामना करना होगा। जिससे लोगों का स्वास्थ्य खराब होगा। जिले का पानी 2200 से लेकर 3000 टीडीएस तक है जो शरीर के लिए हानिकारक है। इस पर नगर पालिका भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होने कहा कि समस्या का निदान बताये जो सभी प्लाण्ट मालिक कानूनी तौर पर कर सके। जिससे भविष्य में समस्या न हो और हमारा रोजगार भी चलता रहे।