कौशल विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने भारत सरकार की कौशल विकास योजना को अमलीजामा पहनाने की पहल शुरू की है। इसके तहत नई दिल्ली की डेजाव्यू  स्किल लर्निंग एंड डेवलपमेंट सिस्टम के साथ सोमवार को कुलपति प्रो0 डॉ राजाराम यादव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस योजना का मुख्य उद्देश्य  ग्रामीण एवं शहरी बेरोजगारों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार प्रदान करना है। विश्वविद्यालय के छात्र सुविधा केंद्र में इसका प्रशिक्षण कराया जाएगा । विश्वविद्यालय परिसर में डेजाव्यू  के डायरेक्टर एवं कॉरपोरेट अफेयर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 पीयूष सक्सेना एवं डेजाव्यू  मुंबई की ट्रेनिंग मैनेजर डॉ0 चैताली पहुचीं । इसके बाद कुलपति प्रो0 डॉ राजा राम यादव ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय की ओर से पूर्वांचल विश्वविद्यालय ग्रामोदय समिति के संचालक शीलनिधि सिंह, राजन गुप्ता, संतोष कुमार यादव द्वारा विश्वविद्यालय के आसपास के बेरोजगारों की रोजगार में अभिरुचि, योग्यता आदि का विस्तृत रूप से सर्वे कर रिपोर्ट निरीक्षण मंडल को सौंपा। विश्वविद्यालय एक  टीम एक सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए मुंबई जाएगी इसके बाद बेहतर ढंग से इस कार्य को अंजाम दिया जा सके। इस कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर संचालित करने के लिए कुलपति  ने अपने नेतृत्व में  प्रो0 बी बी तिवारी, डॉ0 राजकुमार समेत  की समिति बनाई है । इस कार्य में आर्थिक सहयोग टेकिप की आउटरीच एक्टिविटी द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रोफेसर बी बी तिवारी, डॉ0 राजकुमार, डॉ0पुनीत धवन उपस्थित थे।

Related

BURNING NEWS 4100177687419194050

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item