पुलिस बल की मौजूदगी चला कोर्ट


जौनपुर।  न्यायलय चलाने को लेकर दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं व एसडीएम के बीच तीखी नोक झोक हुई। वहीं कोर्ट में बैठने से पूर्व उपजिलाधिकारी ने कोतवाली से पुलिस बल बुला लिया। एसडीएम राकेश कुमार ने पुलिस बल के साए में एसडीएम कोर्ट चलवाया। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य के बहिष्कार की वजह से वादी प्रतिवादी ने खुद ही अपनी बहस पूरी की।  
तहसील में बुधवार को जैसे ही उपजिलाधिकारी केराकत राकेश कुमार अपने कार्यालय में बैठे, तो कुछ देर बाद अधिवक्ता भी वहां पहुंच गए। एक दिन पहले मुकदमों में खारिज की गई फाइलों को वापस लेने की मांग किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पहले कोर्ट चलने दीजिए इसके बाद कुछ सोचा जाएगा। इसे लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोक झोक होने लगी। कुछ देर में अधिवक्ता वापस चले गए।
इसके बाद एसडीएम अपने कोर्ट में बैठे और मुकदमों की सुनवाई शुरू की, लेकिन बवाल होने के भय से पहले ही कोतवाल बिद कुमार को मयफोर्स बुला लिया गया। जब तक कोर्ट चला तब तक पुलिस बल वहीं डटा रहा। वहीं कोर्ट में न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने के बाद अधिवक्ता कोर्ट में नहीं पहुंचे, लेकिन वादी प्रतिवादियों ने अपने-अपने मुकदमों की बहस की।

Related

news 8840581082431770613

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item