सेण्ट्रल कौंसिल आफ इण्डियन मेडिसिन के चुनाव की सरगर्मी हुईं तेज
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_728.html
जौनपुर। सेण्ट्रल कौंसिल आफ इण्डियन मेडिसिन के चुनाव को लेकर सरगर्मियां
तेज हो गयीं। इसी क्रम में प्रत्याशी डा. अलाउद्दीन ने पूर्वी उत्तर प्रदेश
व पूर्वांचल के दौरे के दौरान जनपद के शाहगंज निवासी नीमा महासचिव डा.
तारिक शेख से मिले। डा. शेख के आवास पर मौजूद आयुष चिकित्सकों सहित आयुष
कालेज की दुर्दशा पर डा. अलाउद्दीन ने चिंता व्यक्त किया। साथ ही चुनाव
जीतने के बाद कालेज व आयुष प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों की समस्याओं को
पूर्ण रूप से सुधार करने का वादा किया। बता दें कि यह चुनाव आगामी 28 जुलाई
को होना है जिसमें उत्तर प्रदेश से दो यूनानी व दो आयुर्वेदिक चिकित्सकों
को चुनकर दिल्ली तक की उड़ान तय करनी है। इसी को लेकर चुनाव लड़ने वालों ने
अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत के साथ पूरे प्रदेश का तूफानी दौरा कर रहे
हैं। इस अवसर पर डा. राजकुमार, डा. अतीक, डा. मनीष, डा. अतुल, डा. नदीम,
डा. अबरार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में नीमा महासचिव डा. तारिक शेख
ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।