अधिवक्ता को मरणासन्न करने वाले अधिवक्ता की हुई पिटाई
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_718.html
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मतापुर निवासी दीवानी न्यायालय के
अधिवक्ता कृष्णकुमार पटेल व उनके परिवार की महिलाओं को जमीनी रंजिश को लेकर
प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पूरे
दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।अधिवक्ता को मरणासन्न स्थिति में
पहुंचाने के आरोपित अधिवक्ता बंसराज पटेल के दीवानी न्यायालय पहुंचने पर
वकीलों ने पिटाई कर दी।वह भागकर अध्यक्ष-मंत्री के चेंबर में जाकर अंदर से
दरवाजा बंद कर लिए।सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित अधिवक्ता बाहर उनके
खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन कर रहे थे।
अध्यक्ष बृजनाथ व प्रभारी मंत्री अरविंद के फोन पर काफी
संख्या में पुलिस बल पहुंचा।काफी मशक्कत के बाद बार के पदाधिकारियों व कुछ
अन्य अधिवक्ताओं के सहयोग से किसी प्रकार चेंबर का दरवाजा खुलवा कर
पुलिसकर्मी उन्हें लेकर जाने लगे।पीछे-पीछे अधिवक्ता भी आक्रामक होकर
नारेबाजी व हूटिंग करते रहे लेकिन पुलिसकर्मी कुछ अधिवक्ताओं के सहयोग से
परिसर से सुरक्षित ले जाने में सफल रहे।उनकी बार से सदस्यता समाप्त करने की
मांग की। वकीलों ने मामले को संगीन धाराओं में परिवर्तित कर उन्हें जेल
भेजवाने की मांग की।
25 जुलाई 2019 को 4:30 बजे शाम मतापुर में अधिवक्ता कृष्ण कुमार को पड़ोसी अधिवक्ता बंसराज आदि ने मार कर हाथ पैर व सिर की हड्डियां तोड़ दिया।कृष्ण कुमार बीएचयू में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
25 जुलाई 2019 को 4:30 बजे शाम मतापुर में अधिवक्ता कृष्ण कुमार को पड़ोसी अधिवक्ता बंसराज आदि ने मार कर हाथ पैर व सिर की हड्डियां तोड़ दिया।कृष्ण कुमार बीएचयू में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।