नगर पालिका उपलब्ध कराये स्वच्छ पेयजल
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_705.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी कृष्णचंद ने सभी आर ओ प्लांट को बंद करने की नोटिस दी है, लेकिन बन्द करने से पहले नगर पालिका को अपना आर ओ प्लांट लगा कर आम जनता को स्वच्छ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करनी चाहिए , जन सामान्य को पीने का पानी उपलब्ध हो सके , लेकिन ऐसा नही करके सीधे सीधे जनता को पीने के साफ पानी पीने के अधिकार से वंचित करना है , नगर पालिका का कहना है कि आर ओ प्लांट वाले बिना बीआईएस के प्लांट चला रहे हैं , सवाल है कि जल कल द्वारा लगाये गये वाटर प्लांट के पास बीआईएस प्रमाण पत्र है । पुलिस लाइन में लगा आर ओ प्लांट के पास बीआईएस है , क्या कानून का पालन प्राइवेट प्लांट वालों पर ही लागू होगा । पानी की बर्बादी रुके लेकिन उसका ठोस उपाय निकालना चाहिए । जल कल आम जनमानस को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने में पूरी तरह असफल है । कहीं पाइप लाइन में कीड़े मकोड़े कहीं गन्दगी निकलने की शिकायत आम हो चुकी है । पहले नगर पालिका जिला प्रशासन आम लोगों को स्वच्छ पीने के पानी की उत्तम सुविधा उपलब्ध कराए फिर प्राइवेट आरओ प्लांट को बंद करने की कार्यवाही करे। अन्यथा जन सामान्य पीने का साफ पानी पीने से वंचित हो जाएगा और नगर के निवासी तरह तरह के बामारियों से ग्रसित हो जाएंगे ।