मिसाइलमैन अब्दुल कलाम हर किसी व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत : सत्य प्रकाश

जौनपुर।  मोहम्मद हसन पी जी कालेज जौनपुर के प्रांगण मे स्व0 डा ए पी जे अब्दुल कलाम पूर्व  राष्ट्रपति, मिसाईल मैन की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रदाँजलि दी गई  एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्राचार्य  डा अब्दुल क़ादिर खान ने की, मुख्य अतिथि एसडीएम सदर सत्य प्रकाश ( IAS  प्रशिक्षु),  विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल  विश्वविद्यालय  राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सदर रहे, सभी का स्वागत प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर ने बुके दे कर किया।  मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा की कलाम को आज भी पूरी दुनिया सलाम करती है और उनके कार्य को आपनी पहचान बनाना चाहती है कलाम जी जहाँ भी कार्य करने के लिए आये देश के लिए समर्पित हो गए। विशिष्ट अतिथि राकेश यादव ने कहा की हम उनकी पुण्यतिथि पर पौधा लगाए और हमेशा अपनी पहचान उस पौधे की हिफाजत कर के उनको असली श्रदाँजलि दे यही उनकी आत्मा को शांति का सब से बड़ा स्रोत होगा। अध्यक्ष कादिर खान  ने कहा की कलाम जी का जन्म ही देश को सशक्त और मजबूत बनाया और अपनी मेहनत से बहुत सी मिसाईल बना कर देश को रक्षा मे एक नया मुकाम हासिल हुआ आज चन्द्रयान-2 सफल होने का कारण यही रहा की इसकी बुनियाद क़लाम जी ने ही रखी गई थी। सभी अतिथियों ने एक एक पौधा लगा कर कलाम जी को  श्रद्धांजलि दी। अंत मे प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों को अगं वस्त्रम भी भेंट किया। मोहम्मद हसन इन्टर कालेज  के प्रधानाचार्य नासिर खान ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर डा शाहनवाज खान,डा कमरूद्दीन शेख़,डा के के सिंह, डा जीवन यादव,डा शाहिदा परवीन,डा प्रेमलता गिरि,डा राकेश कुमार बिन्द,डा यू पी सिंह,डा शाहिद अलीम, मोहम्मद जैश, मोहम्मद अहमद,अहमद अब्बास खान रहे संचालन डा अजय विक्रम ने किया।

Related

news 7274261972657128531

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item