कारगिल विजय दिवस पर किया गया रक्तदान
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_696.html?m=0
जौनपुर।शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक
मैं कारगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया
गया। जिसमें जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, पुलिस अधीक्षक बिपिन मिश्र,
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ब्रजेश मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र
प्रसाद सिंह की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों, पैरामेडिकल कॉलेज की
छात्राओं, शिक्षक संगठन सहित अन्य स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा रक्तदान
किया गया। रक्तदान करने के उपरांत जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वालों को
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि ब्लड की उपयोगिता तब समझ में आती है जब उसकी आवश्यकता पड़ती है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि बढ़-चढ़कर रक्तदान करें। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को भारी मात्रा में रक्तदान करने, हेलमेट पहनने एवं वृक्षारोपड़ करने का अपील किया।
इस अवसर पर डा0 शुकन्तला यादव, संतोष सिंह, अमित सिंह, जंगबहादुर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि ब्लड की उपयोगिता तब समझ में आती है जब उसकी आवश्यकता पड़ती है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि बढ़-चढ़कर रक्तदान करें। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को भारी मात्रा में रक्तदान करने, हेलमेट पहनने एवं वृक्षारोपड़ करने का अपील किया।
इस अवसर पर डा0 शुकन्तला यादव, संतोष सिंह, अमित सिंह, जंगबहादुर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।