बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया गया संचालन

जौनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार करंजाकला क्षेत्र के जफरपुर प्राथमिक विद्यालय पर बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान से जुड़े रमेश यादव ने बालिका सुरक्षा से सम्बन्धित सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर की पर्ची बांटकर बच्चों के साथ शेयर किया। साथ ही बताया कि किसी भी मुसीबत में बच्चों से सम्बन्धित 1098, महिलाओं से सम्बन्धित 1090 व 181, पुलिस विभाग के लिये 100 नम्बर का प्रयोग करके आत्मरक्षा कर सकते हैं। इसी क्रम में सोशल स्टडी प्वाइण्ट आफ आईटी एण्ड मैनेजमेंट के संस्थापक रामसागर विश्वकर्मा ने कहीं खो जाने पर, किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, महिलाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की दुर्व्यवहार सहित अन्य किसी विशेष मुसीबत में सुरक्षा से जुड़े सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर का विस्तृत वर्णन किया। साथ ही बच्चों योग अध्यापक विमल यादव ने सूर्य नमस्कार व प्राणायाम के बारे में टिप्स दिया। विद्यालय के अध्यापक डा. आशीष सिंह ने छात्र-छात्राओं को किसी अप्रिय घटना के घटित होने पर उपयोग किये जाने वाले हेल्पलाइन नम्बरों को याद करने के साथ सुरक्षित करने की अपील किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उषा देवी, माधुरी यादव, नीलम यादव, दीपक यादव सहित तमाम उपस्थित रहे।

Related

news 8582806582398538629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item