नया सबेरा डाट काम के तीसरे वर्षगांठ पर मनोरंजन मेट्रो हुआ लांच

जौनपुर। पूर्वांचल का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल ‘नया सबेरा डाट काम का तीसरा वर्षगांठ नगर के एक होटल में मनाया गया जहां उपस्थित अतिथियों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाकर खुशी जतायी। साथ ही मनोरंजन जगत के लिये मनोरंजन मेट्रो डाट काम की लांचिंग भी की गयी। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने नया सबेरा डाट काम को 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई देते हुये कहा कि यह कड़ी मेहनत का ही फल है। आज जिले ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल के साथ देश-विदेश में बैठे लोगों को अपने जनपद की हर छोटी-बड़ी सूचनाएं मिल रही हैं जिसका श्रेय नया सबेरा डाट काम को जाता है। श्री जायसवाल ने कहा कि आज इस संस्थान के विजटरों की संख्या 1 करोड़ 95 लाख पहुंच चुकी है जो सभी से मिल रहे अपार प्यार को दर्शाता है। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार सै. हसनैन कमर दीपू ने कहा कि नया सबेरा डाट काम 3 वर्षों में बहुत नाम किया है। आज यह किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वरिष्ठ उद्घोषक सुशील वर्मा एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल ने संयुक्त रुप से कहा कि कम समय में नया सबेरा डाट काम ने अपने अच्छे कंटेंट व तेजी के चलते आम जनमानस में अपनी लोकप्रियता बना लिया है। क्रीएटिव साइट के डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि नया सबेरा डाट काम ने न्यूज पोर्टल के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है। इसके बाद मंचासीन अतिथियों के साथ नया सबेरा डाट काम के संस्थापक अंकित जायसवाल के पिता संजय जायसवाल एवं चाचा अशोक जायसवाल ने संयुक्त रूप से केक काटकर तीसरा वर्षगांठ मनाया। इसी क्रम में अतिथियों के साथ नया सबेरा डाट काम के वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, पत्रकार विनोद यादव, सुहैल असगर खान, राजन मिश्रा, मेराज अहमद, पुलिस विभाग के साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल, शिक्षक मो. अब्बास ने मनोरंजन मेट्रो डाट काम को लांच किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्यूपिड एडवर्ड के डायरेक्टर, वेब डेवलपर एण्ड डिजाइनर आलोक मौर्या को उत्कृष्ट कार्य के लिये स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। अन्त में संस्थापक अंकित जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये आभार जताया। इस अवसर पर पत्रकार अमित गुप्ता, श्रीकांत श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, संजय शुक्ला, कुमार कमलेश, कुंवर नितीश, मिठाई लाल सोनकर, अनुज विक्रम सिंह, संतोष जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, दीपक जायसवाल, फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, रिजवान हैदर, अभिषेक श्रीवास्तव, अहमद हसन, राज सैनी, शिवम तिवारी, जितेन्द्र गुप्ता, विक्की, ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र कुमार, समाजसेवी शरद चन्द्र जायसवाल, वैभव जायसवाल, पुष्कर जायसवाल, योगेश जायसवाल, सुमित जायसवाल, आदर्श प्रजापति, वैभव वर्मा, प्रमोद गुप्ता, विनोद शर्मा, चुनमुन, अलीजा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4095515557831903787

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item