बालिकाओं को कानून दी गयी जानकारी

जौनपुर । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत   27 विद्यालयों के माध्यम से कुल 6015 बालिकाओं से संवाद स्थापित किया गया एवं किसी घटना के घटित होने के समय विरोध करने, उन्हें वहां से बच निकलने के टिप्स दिए गए। खेल के माध्यम से बालिकाओं को कानून की जानकारी प्रदान की गई साथ ही किसी घटना के घटित हो जाने पर हेल्पलाइन के नंबर से कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु डायल 100, वूमेन पावर लाइन 1090, समस्या अनेक समाधान एक 181, महिला हेल्पलाइन, चाइल्डलाइन 1098, सिटीजन 112 एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें विद्यालय आदर्श इंटर कॉलेज शंभूगंज एवं राम निरंजन इंटर कॉलेज काजगांव जौनपुर में प्रशिक्षक के रूप में बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह एवं महिला उपनिरीक्षक शाहगंज प्रियंका सिंह, प्राथमिक विद्यालय जमालापुर अनिल कपूर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर एवं नेहरू इंटर कॉलेज पटना में प्रशिक्षक के रूप में वन स्टॉप सेंटर स्थित महिला पुलिस चैकी प्रभारी सरिता यादव एवं महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा रही। प्राथमिक विद्यालय करंजकला पूर्व माध्यमिक विद्यालय करंजकला, रामाधार सिंह इंटर कॉलेज रामपुर, दमन फेकू राम यादव इंटर कॉलेज हम्जक में प्रशिक्षक के रूप में बाल कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव एवं महिला थाना की थानाध्यक्ष तारावती यादव रही, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मडियाहू, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ियाहूं, प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं प्रथम, राजकीय कन्या प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं, राजकीय की कन्या जूनियर हाई स्कूल मुंगराबादशाहपुर में प्रशिक्षक के रूप में महिला हेल्पलाइन की रश्मि मिश्रा एवं दीप्ति सिंह, उप निरीक्षक मड़ियाहूं थाना रही, पंचशील इंटर कॉलेज फतेहगंज साजिदा इंटर कॉलेज, राजा कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में प्रशिक्षक के रूप में महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक बबीता एवं बाल संरक्षण इकाई की सामाजिक कार्यकर्ता सुधा, बीआरपी इंटर कॉलेज में प्रशिक्षक के रूप में बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के रिसोर्सेस संजय उपाध्याय व महिला हेल्पलाइन जौनपुर की प्रीति गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार इंग्लिश मीडियम, प्राथमिक स्कूल बदलापुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय बदलापुर खुर्द बदल, राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बदलापुर खुर्द में प्रशिक्षक के रूप में महिला हेल्पलाइन की डीसी प्रीति चैबे रही। प्राथमिक विद्यालय परयानी खुर्द, प्राथमिक विद्यालय दाऊद, प्राथमिक विद्यालय सितमसराय, प्राथमिक विद्यालय सलाम, प्राथमिक विद्यालय फर्स्ट में प्रशिक्षक के रूप में नया सवेरा के जिला कोऑर्डिनेटर अमीनुद्दीन एवं महिला कांस्टेबल नेहा सिंह, थाना जलालपुर रही।

Related

news 3661473705766776944

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item