निराश्रितों के लिये सभी को आगे आना चाहियेः दिनेश यादव
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_667.html
जौनपुर। असहाय, निराश्रित व जरूरतमंदों के लिये समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिये। ऐसे लोगों की मदद करने से भगवान भी खुश होता है। उपरोक्त की सेवा करना सबसे पुनीत का कार्य है। उक्त बातें अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव सेना ने बुधवार को रचना विशेष विद्यालय रासमण्डल (मूकबधिर स्कूल) के बच्चों को फल, बिस्कुट आदि भेंट करते हुये कही। उन्होंने विद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि आज के भागमभाग दौड़ में इस तरह के विद्यालय का संचालन करना वाकई सबसे पुण्य का कार्य है। इसी क्रम में शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार संजय अस्थाना सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसे बच्चों के बीच सभी को समय बिताना चाहिये तथा घर में किये जाने वाले जन्मदिन जैसे कार्यक्रम ऐसे जगह मनाना चाहिये। इस अवसर पर समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, सभासद कृष्णा यादव, गुलाम अब्बास जैदी, राजनाथ यादव, शुभांशू जायसवाल, सचिन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के संचालक नसीम अख्तर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।