छात्र-छात्राओं संग विद्यालय परिवार ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_652.html
जौनपुर। केन्द्र
सरकार द्वारा संचालित सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था बजाज
इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड मुम्बई द्वारा सीएसआर (निगमित सामाजिक दायित्व)
योजना के तहत शनिवार को मुफ्तीगंज क्षेत्र के लालती कुमुदेश्वर एजुकेशनल
ट्रेनिंग महाविद्यालय घुरहूपुर को चयनित कर छात्र-छात्राओं संग पौधरोपण
किया गया। इस मौके पर विद्युत विभाग से विनोद गुप्ता अधिशासी अभियंता प्रथम
ने वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा की वृक्ष के बिना जीवन असंभव
है, इसलिये हम लोगों को कम से कम प्रति व्यक्ति 5 पौधे लगाने की जरूरत है।
साथ ही बजाज इलेक्ट्रिकल्स से परियोजना प्रबंधक एके सिंह, प्रकाश दास, विजय
श्रीवास्तव, नीरज अग्रवाल, उज्वल पाठक सहित अन्य लोगों ने कुल 100 पौधा
लगाया। विद्यालय के प्रबन्धक डा. दिनेश तिवारी ने सभी स्वागत किया तो
संरक्षक वीरेन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर रमेश
तिवारी, आदर्श तिवारी, विपिन तिवारी, बृजेश, राहुल, नवीन, छोटू यादव सहित
सैकड़ों लोग उपस्थित थे।