प्रदर्शनी में हादसे पर नहीं पहुुंचेगी दमकल
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_645.html
जौनपुर। जिला प्रशासन और मनोरंजन कर विभाग तथा फायर ब्रिगेड द्वारा मनमाने तरीके से मोटी रकम वसूली कर बिना मानकर पूरा किये मेला और प्रदर्शनी को अनुमति देकर बडे़ हादसे को आमंत्रण दिया जा रहा है। शहर के जेसीज चैराहे के आगे इलाहाबाद - आजमगढ़ हाईवे पर सड़क से 40 फिट नीचे जहां चार पहिया वाहन जाने का कोई रास्ता नहीं है वहां दो दो मेला व प्रदर्शनी चलाने की अनुमति देकर प्रशासन सरकारी नियम कानून को ठेगा दिखा रहा है। प्रदर्शनी स्थल पर यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो फायर ब्रिगेड के वाहन 200 मीटर दूर खड़े होकर मुंह ताकते नजर आयेगें। मनमानी का आलम यह है कि मनोरंजन कर अधिकारी, फायर ब्रिगेड के अधिकारी धन उगाही कर मेला प्रदर्शनी लगाने की अनुमति हाईवे के किनारे दे दिये है। एक प्रदर्षनी पहले से चल रही थी जिसका कार्यकाल पूरा होने पर उसे दुबारा चलाने एवं दूसरी नयी प्रदर्षनी उसी के बगल में संचालित करने की संस्तुति प्रदान की गयी है। इस समय बारिष का सीजन है। जेसीज से पचहटिया तक जाम लगा रहता है और हाईवे के किनारे प्रदर्षनी लगाकर जाम को और बढ़ावा दिया जा रहा है। बताते हैं कि फायर ब्रिगे्रड के अधिकारी को मोटी रकम देकर एनओसी ली गयी है। इसकी षिकायत कतिपय लोग मुख्यमंत्री और प्रदेष फायर ब्रिगेड से कर दिये है। इसमें सवाल उठाया गया कि जहां दमकल विभाग के वाहन नहीं पहुंच सकते वहां खतरनाक तरह के झूले और अन्य अन्य आइटम संचालित करने का परमीषन दमकल विभाग ने कैसे दिया। इसकी जांच करायी जाय और पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। एक ओर जहां प्रदेष सरकार भ्रष्टाचार और धनउगाही पर नियंत्रण का प्रयास कर रही है वहीं जिले के अधिकारी मोटी रकम लेकर बिना मानक पूरा किये ही बड़े खतरे को आमंत्रित कर रहे है।