व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन,मंडी शुल्क हटाने का किया मांग
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_639.html
मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय
तहसील परिसर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तहसील अध्यक्ष अवधेश
गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री के सन्दर्भित ज्ञापन
उपजिलाधिकारी को सौंपा।पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री ने नाम ज्ञापन सौपते
हुए माग किया कि जीएसटी 12,15,18 एंव 28 चारो दरों को हटाकर के केवल 12
प्रतिशत किया जाय,जीएसटी में जुर्माना 1, 2 एंव 5 लाख हटाकर 5,10 एंव 15
हजार किया जाय,जीएसटी लगाने के पूर्व सभी विभागों का कर समाप्त किया जाय,
दो पहिया वाहनों पर जीएसटी 28 प्रतिशत लागू है उसे 12 प्रतिशत किया जाय
सहित 24 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।इसी प्रकार मुख्यमंत्री के नाम 23 सूत्रीय
ज्ञापन सौंपते हुए माग किया कि उत्तर प्रदेश में मंडी शुल्क समाप्त किया
गया,सभी जिला मुख्यालय पर मंडी स्थल बनाया जाए,सभी मंडियों में
बाउंड्री,स्ट्रीट लाइट,पानी आदि की सुविधा मुहैया कराई जाए एंव मंडी का
सभापति किसी व्यापारी को मनोनीत किया जाय सहित अन्य मागों को लेकर आवाज
उठाई।इस दौरान तहसील अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के अलावा नगर अध्यक्ष जीवन लाल
अग्रहरि, सुभाष चन्द्र, पन्नालाल, लालजी, लालचन्द्र,अनिल कुमार,रामजी
साहू,दीपक कुमार एंव दयाशंकर मौजूद रहे।