पिछड़ों के साथ अन्याय अब बर्दाश्त नहींः अरविन्द पटेल

जौनपुर। सामाजिक संगठन सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आरएस पटेल के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आरक्षण दिवस मनाया गया। प्रदेशव्यापी आह्वान पर सामाजिक न्याय मार्च यात्रा निकालकर पिछड़ों के अधिकारों हेतु 5 सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राज्यपाल को नामित जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पिछड़ों के प्रतिनिधित्व के साथ हो रहे कुठाराघात से सम्पूर्ण पिछड़ा वर्ग क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं। अभी हाल ही में यूजीसी नेट व उत्तर प्रदेश के उच्चतर सेवा आयोग की नियुक्तियों में आरक्षित वर्ग का कट-ऑफ अनारक्षित वर्ग से ज्यादा बनाया गया, इसलिये आज सरदार सेना ने पिछड़ों के अधिकारों हेतु 5 सूत्रीय प्रमुख मांग को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों में राज्यपाल को नामित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। श्री पटेल ने चेतावनी दी कि पिछड़ों के अधिकारों का हनन बन्द किया जाय व पिछड़ों के आबादी के अनुसार उनको सम्पूर्ण अधिकार दिया जाय, अन्यथा सरदार सेना लगातार आंदोलनरत रहेगी। इस अवसर पर बृजेन्द्र पटेल, राहुल यादव, आरसी पटेल राष्ट्रीय सचिव, जिलई पटेल, अमर बहादुर चौहान, राजेश यादव, त्रिभुवन पटेल, अजय पटेल, धर्मेन्द्र निषाद, बृजेश पटेल, शाह आलम, शशिकला, प्रेमचन्द्र, परमनाथ पाल, रजनीश पटेल, नन्दनी गौतम, सुमन पाल, हरिशंकर गौतम, प्रमील, बबलू गौड़, सोनू, तहसीलदार पटेल, जटाशंकर पटेल, प्रभात, बृजेश प्रजापति, रामलाल मौर्य, संजय मौर्य, परमेश पटेल, समीर, रेनू देवी, नंदनी देवी, रामजानकी गौतम, राजकुमार पटेल, रामजी यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

news 3572093998234804136

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item