कृषि मेले में स्टाल लगाकर बांटेे जायेंगे यंत्र
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_623.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि जिले की बढ़ती हुई जनसंख्या के परिप्रेक्ष्य में अधिक खाद्यान की आवश्यकता है एवं कृषको की आय में वृद्धि किये जाने की जरुरत को दृष्टिगत रखते हुए खरीफ में आत्मा एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला व कृषक गोष्ठी एवं कृषि विशेषज्ञ चैपाल का आयोजन कर कृषको में कृषि की नवीनतम तकनीकी एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया जाना है। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी अपनी देख-रेख में कृषि निवेश मेला का अयोजन करायेंगे। इसमें सहायक विकास अधिकारी कार्य प्रभारी होगे। कृषि निवेश मेला का आयोजन 20 जुलाई को बक्सा, 22 जुलाई को बदलापुर, महराजगंज, 23 जुलाई को मुफ्तीगंज, सिरकोनी, 24 जुलाई को करंजाकला, 25 जुलाई सिकरारा एवं केराकत, 27 जुलाई को मछलीशहर, बरसठी, 30 जुलाई को रामपुर एवं रामनगर, 31 जुलाई को मडियाहॅू, जलालपुर, 01 अगस्त को सुजानगंज, मुगराबादशाहपुर, 02 अगस्त को शाहगंज, खुटहन, 03 अगस्त को सुइथाकला तथा 05 अगस्त को धर्मापुर एवं डोभी में किया जायेगा। डिप्टी पीडी आत्मा डा0 रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि किसान मेंले में कृषि वैज्ञानिको एवं अधिकारियों द्वारा किसानो की आमदनी दुगनी करने वाली रणनीतियो एवं जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत कम पानी में अधिक उत्पादन वाली तकनीकीयों से जागरुक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान मेंले में स्टाल लगाकर किसानों को कृषि यंत्र व अन्य कृषि निवेष भी उपलब्ध कराये जायेंगे। मेले में पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना से वंचित कृषको का निःशुल्क पंजीकरण भी किया जायेगा।