सड़क की पटरी कटी, हादसे का अंदेशा
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_619.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीबनमऊ गाँव के सई नदी पुल के पास लगातार कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जलालपुर सई नदी के पास ही सड़क की पटरी भारी मात्रा में कट गई है। यह सड़क की पटरी जो कटी है सेरसाहसुरी के नाम से प्रसिद्ध है जो दिल्ली से लेकर कलकत्ता के लिए जाती है। इसी मार्ग से रोजाना जिले से लेकर राज्य तक आला अधिकारियों, मंत्री की गाड़ी व छोटे से लेकर बड़ेपैमाने पर वाहन गुजरते हैं। और जिस जगह पर सड़क की पटरी कटी हुई उस जगह से लगभग सौ फीट की खांई है। यदि कोई वाहन अचानक में उसमें चली जायेगी तो बडा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन चिंता की विषय यह है कि इस समय इसी सड़क पर फोर लेन का निर्माण गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा हो रहा है सड़क के निर्माण के लिए कम्पनी उच्च अधिकारी व कर्मचारी नियुक्ति किये है लेकिन किसी की नजर इन बड़े हादसे वाले जगह पर नहीं पड़ रही है और न हीं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी और नहीं अधिकरी इस पर ध्यान दे रहे है।