दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर डीएम हुये गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_618.html?m=0
जौनपुर।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने समस्त जन सामान्य एवं दिव्यांग
व्यक्तियों को अवगत कराया कि प्रत्येक माह के प्रत्येक सोमवार को दिव्यांग
प्रमाण-पत्र बनाये जाने हेतु जिला क्षय रोग चिकित्सालय परिसर भवन में
पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु प्रार्थना
पत्र लिया जाता है। प्रार्थना पत्र के साथ आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र
की छायाप्रति एवं 3 फोटो आवश्यक है। दिव्यांगजन द्वारा दिये गये प्रार्थना
पत्र की अपरान्ह 12 से 1 बजे तक जांच की जायेगी तथा अपरान्ह 1 बजे से सभी
उपस्थित दिव्यांजन का गठित कमेटी के डाक्टरों द्वारा जांच/परीक्षण किया
जायेगा। अगले दिन इसी स्थान पर दिव्यांग पाये गये व्यक्तियों को दिव्यांग
प्रमाण पत्र दिया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त प्रत्येक माह के प्रथम एवं
तृतीय मंगलवार को जिलाधिकारी का जिस तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित
किया जायेगा, वहां उपजिलाधिकारी चेम्बर में दिव्यांगजन से प्रार्थना पत्र व
उसके साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति व 3 फोटो प्राप्त कर
जांचोपरान्त दिव्यांग का चिकित्सीय परीक्षण कर पात्र पाये गये दिव्यांगजन
को उसी दिन प्रमाण पत्र दिया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजन
जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है, से कहा कि वह अपना दिव्यांग
प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं और सरकार के विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ
उठायें।