धरनारत तदर्थ शिक्षक अब भूख हड़ताल करेंगेः तिलकराज सिंह
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_603.html
जौनपुर।
माध्यमिक शिक्षक तदर्थ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में पिछले 8 दिन से अनवरत
धरना देते हुये शिक्षकों ने शुक्रवार को भी अपना आंदोनल जारी रखा। इस मौके
पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक
डा. बृजेश मिश्र की मनमानीपूर्ण कार्यशैली से हम शिक्षकों के अलावा अन्य
काफी लोग आहत हैं। तालाबंदी के साथ शुरू हुये धरने के क्रम में बूट पालिश
करते हुये बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया गया लेकिन इसके बावजूद भी उनके
मनमानेपूर्ण कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है। श्री सिंह ने कहा
कि मांगों को लेकर धरनारत शिक्षक अब भूख हड़ताल करेंगे जहां होने वाली
दिक्कतों के जिम्मेदार सीधे-सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश होंगे।
इस अवसर पर अखिलेश सिंह प्रदेश महासचिव वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा,
महेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज शुक्ला, आशीष मिश्र, लाल बिहारी यादव, अमरेश
मिश्र, रामजीत सरोज, सत्य प्रकाश सिंह, कीर्ति सिंह, विमल सिंह, रविन्द्र
दुबे, मयंक सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, ओम प्रकाश
यादव, शिव प्रताप सिंह, विकास सिंह, यादवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, पंकज
मिश्रा, संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह, मनोज यादव, अरूण सिंह, अभ्युदय सिंह,
विकास ओझा, मंगलेश पाण्डेय, विमल मौर्य, अजीत सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र
मौर्य सहित तमाम तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन महामंत्री
मनोज तिवारी ने किया।