जेल के भीतर से माफिया चला रहे है गैंग,गुर्गे दे रहे है घटनाओ को अंजाम
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_596.html?m=0
जौनपुर । जिले में हो रही लूट, हत्या और राहजनी की घटनाओ की स्क्रिप्ट जेल में बंद माफिया द्वारा लिखी जा रही है। जेल से आकाओ द्वारा इनपुट में मिलने पर बदमाश जघन्य घटनाओ को अंजाम दे रहे है। इसका खुलासा एसपी विपिन कुमार मिश्र ने किया है। एसपी ने पत्रकारो से दावा किया कि बीते 15 जुलाई को केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के पास हुई माइक्रो फाईनेन्स कर्मी से हुई लूट का षडयंत्र जेल मंे बंद कुख्यात बदमाश सुभाष यादव ने रचा था। इस लूटकाण्ड के दो बदमाशो को पुलिस ने आज पिटस्टल,कारतूस,चोरी की मोटर साईकिल और लूट के 26 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
जौनपुर जेल पिछले करीब 20 दिनों से सुर्खियों में आ गया है। बीते 7 जुलाई को डीएम,एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जेल में छापेमारी करके एक दर्जन मोबाईल फोन,गांजा,दारू समेत भारी मात्रा में मादक प्रदार्थ बरामद किया था। उसके एक हफ्ते बाद एसपी ने रात करीब एक बजे जेल छापेमारी किया था। छापेमारी में एक मोबाईल बरामद हुआ था। इसी बीच 15 जुलाई को केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशो ने माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी दानगंज के कर्मचारी को तमंचे से आतंकित करके कम्पनी का 85 हजार रूपये और टेबलेट लूटकर सनसनी फैला दिया। पुलिस इस लूटकाण्ड का खुलासा आज कर दिया। एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए लूट के खुलासे की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इस लूटकाण्ड का षडयंत्र जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुभाष यादव ने रची थी। सुभाष यादव केराकत थाना क्षेत्र के बम्बावन गांव का निवासी है उसके खिलाफ कई गम्भीर धाराओ में मुकदमें दर्ज है। वह अपना गैंग चलाता है। इस लूट की योजना जेल के अंदर बनाया गया था। योजना के तहत इस गैंग के सदस्य आर्दश सिंह निवासी बेहड़ा,अमन सिंह निवासी भितरी और सचिन सिंह निवासी बेहड़ा ने लूट को अंजाम दिया था। जिसमें सचिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। एसपी ने माना छापेमारी के दरम्यान जेल में मोबाइल फोन बरामद होने से यह स्पष्ट हो गया है कि जेल भीतर से बदमाश अपने अपने गैंग चला रहे है।
जौनपुर जेल पिछले करीब 20 दिनों से सुर्खियों में आ गया है। बीते 7 जुलाई को डीएम,एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जेल में छापेमारी करके एक दर्जन मोबाईल फोन,गांजा,दारू समेत भारी मात्रा में मादक प्रदार्थ बरामद किया था। उसके एक हफ्ते बाद एसपी ने रात करीब एक बजे जेल छापेमारी किया था। छापेमारी में एक मोबाईल बरामद हुआ था। इसी बीच 15 जुलाई को केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशो ने माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी दानगंज के कर्मचारी को तमंचे से आतंकित करके कम्पनी का 85 हजार रूपये और टेबलेट लूटकर सनसनी फैला दिया। पुलिस इस लूटकाण्ड का खुलासा आज कर दिया। एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए लूट के खुलासे की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इस लूटकाण्ड का षडयंत्र जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुभाष यादव ने रची थी। सुभाष यादव केराकत थाना क्षेत्र के बम्बावन गांव का निवासी है उसके खिलाफ कई गम्भीर धाराओ में मुकदमें दर्ज है। वह अपना गैंग चलाता है। इस लूट की योजना जेल के अंदर बनाया गया था। योजना के तहत इस गैंग के सदस्य आर्दश सिंह निवासी बेहड़ा,अमन सिंह निवासी भितरी और सचिन सिंह निवासी बेहड़ा ने लूट को अंजाम दिया था। जिसमें सचिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। एसपी ने माना छापेमारी के दरम्यान जेल में मोबाइल फोन बरामद होने से यह स्पष्ट हो गया है कि जेल भीतर से बदमाश अपने अपने गैंग चला रहे है।