दी गयी महिलाओं को सुरक्षा की जानकारी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_591.html
जौनपुर। अभियान कवच के तहत सुखराम मेमोरियल बालिका इंटर कॉलेज भगत हरि ,जनता इंटर कॉलेज बीरभानपुर, आर्य इंटर कॉलेज लेदुका बाजार, दुर्ग देव जनता इंटर कॉलेज गद्दोपुर, गिरजा शंकर इंटर कॉलेज निभापुर, पंचायत राज इंटर कॉलेज मोकलपुर, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज रामनगर एवं श्री नामदेव कुलदेव इंटर कॉलेज बेला में आयोजित हुआ। सुखराम मेमोरियल बालिका इंटर कॉलेज भगत हरि में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गुप्ता द्वारा की गई एवं कार्यक्रम में सर्वप्रथम चंदन राय बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बालिकाओं को खेल के माध्यम से उनके लिए बनने वाले कानून संस्था प्रशासन पुलिस की जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि किसी कठिन परिस्थिति में फंसने पर कैसे अपना बचाव किया जाए। इस हेतु ताइक्वांडो विशेषज्ञ शुभम गुप्ता द्वारा बालिकाओं को ताइक्वांडो टिप्स दिए गए उन्होंने बताया कि कैसे आप कठिन स्थितियों में इन गुणों का उपयोग करते हुए अपने को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे। महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव द्वारा किसी घटना के हो जाने पर कैसे कार्यवाही संपन्न की जानी है इस हेतु डायल 100 वूमेन पावर लाइन 1090 एवं एंटी रोमियो स्क्वाड के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। महिला हेल्पलाइन की प्रीति गुप्ता द्वारा बालिकाओं को पुलिस विभाग के अलावा जहां से मदद मिल सकती है उसके बारे में अवगत कराते हुए समस्या अनेक समाधान एक 181 महिला हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड लाइन वन स्टॉप सेंटर एवं 112 एप के बारे में एवं उनकी कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। अति0 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा0 विनय कुमार राव द्वारा बालिकाओं को स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया। चंदन राय द्वारा बालिकाओं को सोशल मीडिया और मोबाइल से होने वाले परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया एवं सलाह दी गई कि कम से कम जितना उपयोग किया जाए उतना ही हमारे लिए बेहतर होगा साथ ही यह भी कहा गया कि जिन लोगों के पास मोबाइल है या घरों के मोबाइलों पर भी आप जाकर 112 ऐप डाउनलोड करें और यहां बताई गई बातों को भी अपने परिवार के साथ शेयर करें और पड़ोसियों को भी बताएं जिससे यह जानकारी और सभी लोगों के यहां प्राप्त हो सके और सभी लोग लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजय गुप्ता द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और कहा गया कि यह कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी रहा ऐसे कार्यक्रम आगे भी होने चाहिए कार्यक्रम का संचालन चन्दन राय बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया।