जानिए जौनपुर की दस्यु सुंदरी का आपराधिक इतिहास

जौनपुर। पुलिस ने राह चलते आम जनता को असलहो से आतंकित करके लूटने वाले एक अंतर जनपदीय गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए एक महिला समेत पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस गैंग की महिला सदस्य कुख्यात अपराधी है उसके खिलाफ वाराणसी के फूलपुर थाने में हत्या और मिर्जापुर कोतवाली में फ्राड,बलात्कार और वाराणी व जौनपुर के थानो में कई लूट के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाशो के पास से दो पिस्टल, दो कट्टा भारी मात्रा में कारतूस और लूट के गहने और नगदी बरामद किया है।
 इस गैंग की महिला सदस्य जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के निहालापुर गांव की सुनीता यादव पुलिस की डायरी में कुख्यात अपराधी है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने 2014 में अपने साथियो के साथ मिलकर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के इन्द्रीया गांव की निवासी आशा नामक महिला का हत्या करने के बाद उसकी लाश को फूलपुर थाना क्षेत्र में फेक दिया था। फूलपुर पुलिस उसे गिरफ्तार करके धारा 302,403 और 201 के तहत जेल भेजा था। सन् 2017 में मिर्जापुर के नगर कोतवाली में एक पुलिस कास्टेबल की बेटी की तहरीर पर सुनीता यादव पर धारा 323,366,419,420,467,468,376,109 और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा था। जेल से छुटने के बाद वह कृपाशंकर यादव के गैंग में शामिल होकर लूट पाट कर रही है। सीमा पर जौनपुर  में दो और वाराणसी के चोलापुर थाने में एक लूट का एक मुकदमा दर्ज है।
हलांकि सुनीता ने लूटरो के साथ रहना तो कबूल कर रही लेकिन सभी आरोपो को एक सिरे से खारिज भी कर रही है। 
सुनीता यादव पुत्री स्व0 इन्द्र देव यादव
1. मु000-415/17 धारा 302,403,201 भादवि थाना फूलपुर वाराणसी ।
2. मु0अ0स0-365/17 धारा 363,366,419,420,467,468,376,109 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली मिर्जापुर।
3. मु000-209/19 धारा 392  भादवि थाना चंदवक जौनपुर।
4. मु000-202/19 धारा 392भादवि थाना जफराबाद।
5. मु000-189/19 धारा 392 भादवि थाना चोलापुर।

Related

news 5148150905738838370

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item