पिछड़ों के अधिकारों पर डाका डाल रही वर्तमान सरकार

जौनपुर। सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के प्रतिनिधि अधिकारी सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केन्द्र की सत्ता में आयी है तभी से पिछड़ों के आरक्षण पर कुठाराघात किया जा रहा है। यहां तक कि सांसद सुब्रह्मण स्वामी सहित कई दिग्गज नेताओं द्वारा यह कहा जा चुका है कि हम आरक्षण को पूरी तरह खत्म कर देंगे या इस योग्य बना देंगे कि आरक्षण रहने का कोई मतलब ही नहीं रहेगा। श्री पटेल ने बताया कि पिछड़ों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पिछले दिनों सरदार सेना ने आरक्षण बचाओ हुंकार रैली एवं बैकवर्ड आरक्षण बढ़ाओ जनान्दोलन के माध्यम से आवाज बुलंद करने का काम किया था। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में हमने अपने हक व अधिकारों की बात महामहिम राज्यपाल को भेजने का कार्य किया है। अन्त में उन्होंने कहा कि अन्याय की स्थिति में सरदार सेना तमाम सामाजिक संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ 23 जुलाई के बाद सड़क पर उतरकर आरक्षित वर्ग के न्याय हेतु आन्दोलन करेगा। इस दौरान प्रदेश में किसी भी प्रकार की हानि होगी तो उसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर त्रिभुवन पटेल, राजकुमार पटेल, सत्यपाल यादव, अमर बहादूर चौहान, विपिन पटेल, समीर अहमद, मुन्ना लाल पटेल, रामचन्द्र पाल, शिवकुमार गौड़, शुभम चौधरी, विकास पटेल, सोनू यादव, शाह आलम अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7824304579113032828

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item