दहेज के खातिर पत्नी की जा रही थी प्रताड़ित, पति ने मौत को गले लगाया
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_574.html?m=0
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपंजा मोहल्ले के निवासी व पेशे से शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शिक्षक द्वारा मौत को गले लगाने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल किया तो उसके जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में जो लिखा है वह दिल दहला देने वाला है। शिक्षक ने लिखा है कि मेरी बहन और भाई दहेज के खातिर मेरी पत्नी को प्रताड़ित करते थे मै उसका विरोध करता रहा लेकिन जब हद हो गयी तो मै खुद मौत को गले लगा रहा हूं।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहपंजा मोहल्ले के निवासी फूल कुमार प्रजापति कल रात पंखे के सहारे फंासी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया। आज सूबह जब वह नही उठा तो परिवार वाले दरवाजा खोला तो उसकी लाश फांसी पर झूलती मिली। यह नजारा देखकर पूरे परिवार वालो के हाथ पांव फूल गया। घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू किया। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में फूल कुमार ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी दो बहनो और भाई को ठहराया है। चिठ्ठी में लिखा है कि उसकी शादी चार फरवरी 2016 को हुई थी। शादी में दहेज न मिलने के कारण शादी के बाद से लगातार मेरी पत्नी सुविधा प्रजापति को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दिया जा रहा है। बहन और भाई रोज मेरी पत्नी को परेशान करते है। मेरे ऊपर भी दबाव बनाया जा रहा है परन्तु मै दहेज के प्रति विरोध करता रहा। जिसके चलते मेरा पूरा परिवार मेरे खिलाफ हो गया मैं इस प्रताड़ना को पूरे तीन साल घुट घुटकर झेलता रहा परन्तु मेरे पिता मेरी समस्या को विल्कुल नही सुने इस बीच पत्नी सुविधा व मेरी नन्ही बिटिया का इलाल भी करवाया सब कुछ झेलता रहा जब दहेज लोभियों की सारी हदे पार हो गयी तो मै बेबस होकर यह कदम उठाया। आगे लाल पेन से लिख है कि मेरी मौत का जिम्मेदार ममता,सरला व शिवकुमार है।
उसके नीचे की लाइन में लिखा है कि मेरी प्यारी पत्नी सुविधा व मेरी बिटिया आशी मैं दोनो को अपनी आंखो से दूर नही करना चाहता था पर परिस्थित ऐसा कराया। ईश्वर करें किसी के घर दहेज लोभी पैदा न हो। दामाद की मौत की खबर सुनकर मौके पर आये ससुर ने दामाद के चिठ्ठी पर अपनी मुहर लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था लेकिन मेरे दामाद बेटी ने मुझसे कुछ नही मांगा।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट के बारे में जांच पड़ताल किया जा रहा है।
अजय श्रीवास्तव सीओ शाहगंज
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहपंजा मोहल्ले के निवासी फूल कुमार प्रजापति कल रात पंखे के सहारे फंासी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया। आज सूबह जब वह नही उठा तो परिवार वाले दरवाजा खोला तो उसकी लाश फांसी पर झूलती मिली। यह नजारा देखकर पूरे परिवार वालो के हाथ पांव फूल गया। घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू किया। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में फूल कुमार ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी दो बहनो और भाई को ठहराया है। चिठ्ठी में लिखा है कि उसकी शादी चार फरवरी 2016 को हुई थी। शादी में दहेज न मिलने के कारण शादी के बाद से लगातार मेरी पत्नी सुविधा प्रजापति को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दिया जा रहा है। बहन और भाई रोज मेरी पत्नी को परेशान करते है। मेरे ऊपर भी दबाव बनाया जा रहा है परन्तु मै दहेज के प्रति विरोध करता रहा। जिसके चलते मेरा पूरा परिवार मेरे खिलाफ हो गया मैं इस प्रताड़ना को पूरे तीन साल घुट घुटकर झेलता रहा परन्तु मेरे पिता मेरी समस्या को विल्कुल नही सुने इस बीच पत्नी सुविधा व मेरी नन्ही बिटिया का इलाल भी करवाया सब कुछ झेलता रहा जब दहेज लोभियों की सारी हदे पार हो गयी तो मै बेबस होकर यह कदम उठाया। आगे लाल पेन से लिख है कि मेरी मौत का जिम्मेदार ममता,सरला व शिवकुमार है।
उसके नीचे की लाइन में लिखा है कि मेरी प्यारी पत्नी सुविधा व मेरी बिटिया आशी मैं दोनो को अपनी आंखो से दूर नही करना चाहता था पर परिस्थित ऐसा कराया। ईश्वर करें किसी के घर दहेज लोभी पैदा न हो। दामाद की मौत की खबर सुनकर मौके पर आये ससुर ने दामाद के चिठ्ठी पर अपनी मुहर लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था लेकिन मेरे दामाद बेटी ने मुझसे कुछ नही मांगा।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट के बारे में जांच पड़ताल किया जा रहा है।
अजय श्रीवास्तव सीओ शाहगंज