यूथ इन एक्शन ने विद्या मन्दिर में किया पौधरोपण व संगोष्ठी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_561.html?m=0
जौनपुर।
इन्द्रपति शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जफराबाद के सभागार में यूथ इन एक्शन की
संगोष्ठी की गयी जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक शतरूद्र जी एवं
विशिष्ट अतिथि डा. गौरव प्रकाश रहे। संगोष्ठी का विषय पर्यावरण के प्रति
सामाजिक चेतना और समाज में न्याय पालिका, कार्यपालिका और विधायिका का
योगदान था। सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ पौधरोपण
से हुआ जिसके शतरूद्र जी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये राष्ट्र सेवा व
पौधरोपण के लिये प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले पूरे माह
क्लीन यूथ के नाम से सम्पूर्ण देश में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये मेडिकल कैम्प लगाने का
सुझाव दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक राहुल सिंह व संचालन सौरभ
सिंह ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत जिला सचिव आलोक सिंह ने
किया। इस अवसर पर डा.हरेन्द्र देव सिंह, संजय यादव, अमित सिंह, डा. उदय
नारायण सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, आशुतोष यादव, विशाल सिंह, छत्रशाल सिंह, ऋषि
प्रकाश सिंह, अनुज सिंह, अनुज चंदेल, अजय यादव, विवेक सिंह सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।