गौशाला में आठ बीमार पशु कीचड़ में पड़े

  जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के उकनी  गांव में बने गौशाला में  पशुओं की हालत बद से बदतर होती जा रही । तीन दिन से लगातार हो रही  बारिश के चलते पशुओ की हालत खराब हो गई है। गो शाला  परिसर में जलजमाव हो जाने से  कीचड़ हो गया है। जिसके चलते गुरुवार की सुबह 8 पशु बीमार हो गए । पशुओं  की बीमारीकी खबर सुनते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में एस्बेस्ट्स  सीमेंट के छत की गौशाला का निर्माण शुरू कर दिया गया । मुंगरा बादशाहपुर विकास खंड के उकनी स्थित  पशु गौशाला में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से पशुशाला में बने सभी छप्पर ढह गए। जिसके कारण पशु लगातार बर्षात  से भीग कर गुरुवार को 8 पशु बीमार हो गए सभीपशुओ का इलाज कराया गया  पशुशाला में कुल 76 पशु रहते हैं जिनमें 47 सांड व बछवा तथा शेष गाय व बछिया है। बर्षात  के पूर्व धूप से बचने के लिए वहां छप्पर के छाजन बनाए गए थे। छाया की पर्याप्त व्यवस्था के लिए पेड़ लगवाए गए थे। किंतु बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से एक एक कर सभी छप्पर ढह गए।जिसके चलते पशुओं को भीगने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। तेज बारिश से पूरे गौशाला के परिसर में जलजमाव और कीचड़ होने से सभी पशु खड़े रहने को विवश हो गए। वहा देखरेख के लिए ग्राम प्रधान दयाराम द्वारा पानी निकालने के बाद और इंतजाम को सोचते तब तक 8 पशु बीमार होकर परिसर में गिर पड़े पशुओ की बीमारी की खबर गुरुवार को सुबह मिलते ही मौके पर सुबह पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी डॉ डी डी सरकार ने बीमार पशुओं का इलाज किया। 6  घंटे बाद फिर बीमार पशुओ को दवा व इंजेक्शन दिया जाएगा उम्मीद है बीमार पशु ठीक हो जाएंगे  पशुओं के बीमार होने  की जानकारी उन्होंने बीडीओ मुंगरा बादशाहपुर को दी। इस संबंध में बीडीओ मुंगरा बादशाहपुर पीयूष सिंह ने बताया की तत्काल वहा पर लोहे की रॉड और सीमेंट की चद्दर से ब्लॉक कर्मियो के सहयोग से गौशाला का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जो अति शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा।जिससे पशुओं को आगे से होने वाली बारिश से बचाया जा सके।

Related

news 7328346888080392177

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item