पौधरोपण की मुहिम में वन विभाग बन रहा रोड़ा
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_547.html
जौनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण एवं पौधरोपण की मुहिम को जन-जन तक जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं जिले के वन अधिकारी इस अभियान को प्रभावित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस तरह का मामला बदलापुर क्षेत्र में सुनने में आया है। बता दें कि बदलापुर के युवा भाजपा नेता योगेश पाण्डेय ने जब पौधरोपण के लिये आईजीआरएस से निःशुल्क पौधों की मांग किया तो पहले विभाग ने गोल-गोल बातें बनानी शुरू किया लेकिन उन्होंने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा तब वे विभागों से अनुमति की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिये। इससे आहत श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि इस तरह से पौधरोपण के लिये आम जनमानस को विभाग-दर-विभाग भटकने पडे़ंगे तो इस पर्यावरण संरक्षण के यज्ञ की पूर्ण आहूति कैसे होगी। उन्होंने शासन-प्रशासन से इस तरह के अधिकारियों की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग किया है।