देश की अर्थव्यवस्था के विकास में युवाओं की भूमिका अहमः प्रो. पुरोहित
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_536.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय में
मंगलवार को बीकम ऑनर्स के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये
दून विश्वविद्यालय देहरादून के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो. एससी
पुरोहित ने कहा कि भारत विश्व की उभरती अर्थव्यवस्था है जिसके विकास में
देश की युवा शक्ति के महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज देश में
कौशल उद्यमिता विकास एवं उद्यमिता विकास के कई कार्यक्रम संचालित किये जा
रहे हैं जो अर्थव्यवस्था के विकास में अत्यन्त सहायक सिद्ध होंगे। इसी क्रम
में इन्स्टीट्यूट आफ कोआपरेटिव एवं कारपोरेट मैनेजमेंट एवं रिसर्च लखनऊ
के प्राचार्य प्रो. अविनाश पाथर्डिकर ने विद्यार्थियों को कैरियर चयन के
विकल्प बताया। साथ ही सुझाव दिया कि किस प्रकार से युवा अपने उत्तम कैरियर
को निर्धारित कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। चौधरी रणवीर सिंह
विश्वविद्यालय जींद हरियाणा के प्रबंध शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. एसके
सिन्हा ने कहा कि पहली बार विवि में बीकाम ऑनर्स पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया
गया है जो अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है। यह पाठ्यक्रम पूविवि के
विद्यार्थियों को उनके जीवन में सफलता प्राप्त करने की दिशा में अत्यन्त
उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन बीकम ऑनर्स पाठ्यक्रम के समन्वयक
डा. आशुतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, डा. रसीकेश, डा.
अमित वत्स, डा. इन्द्रेश गंगवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में राजेश
कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।