दहेज लेने और देने पर पांच साल की सजा
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_529.html
जौनपुर। विकास खंड करंजा कला क्षेत्र के चंबलतारा स्थित भगवान गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को सुरक्षा हेतु कानून, सरकारी योजना और सुविधाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के समाजसेवी रमेश यादव ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत एसिड अटैक दहेज, हत्या, बलात्कार परिणाम स्वरूप मृत्यु व निष्क्रिय अवस्था गैंगरेप आदि के संबंध में पीड़ित या पीड़िता के परिवार को 1 से 10 लाख तक की सहायता जिला संचालन समिति की अनुमति उपरांत दी जाती है। दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत दहेज लेने व देने या इस के लेन-देन में सहयोग करने वाले पर 5 वर्ष की कैद और 15000 का जुर्माना का प्रावधान है। यदि किसी लड़की के विवाह के 7 साल के भीतर असामान्य परिस्थितियों के पश्चात मौत होती है और साबित कर दिया जाता है तो लड़की के ससुराल वालों को 7 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। सोशल स्टडी प्वाइंट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के संस्थापक राम सागर विश्वकर्मा ने बताया कि बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जो नियोजित हैं उन्हें बाल श्रमिक का जाता है और यदि इस प्रकार के बच्चों को पढ़ाई ना करा कर उनसे मजदूरी कराई जाती है तो यह उनके साथ हिंसा है और उनके अभिभावक भी उस हिंसा के पात्र हैं श्री विश्वकर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित बालक बालिका सुरक्षा महिला सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्त हेल्पलाइन जैसे 1098, 1090 ,181, 1076 ,100, 108 ,102 ,108 समस्त टोल फ्री नंबर ओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और यह समझाया कि किस नंबर का प्रयोग किस परिस्थिति में करना चाहिए तथा छात्र-छात्राओं के मध्य फोन के माध्यम से प्रैक्टिकल भी कराया गया जिससे उनके अंदर से डर को निकाला जा सके और आवश्यकता पड़ने पर वे अपनी सूचनाओं को बताए गए टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्याओं को को दर्ज करा सके । विमल यादव ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं व बालिकाओं के साथ अधिक अत्याचार व हिंसा ही फैल चुका है जिसे मिटाना हम युवा पीढ़ी का कर्तव्य है । कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकरन यादव, वीरेंद्र कुमार, राम सिंह, दिनेश चंद्र, रविशंकर यादव, लालचंद विश्वकर्मा, संगम, अनीश, राजधारी यादव, जिया लाल यादव, जनार्दन प्रसाद यादव, अर्जुन, माधुरी मौर्य, रामादेवी, समेत समस्त अध्यापक मौजूद रहें इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ छात्राएं शामिल रही।