हत्यारोपियों ने फार्मासिस्ट को दी जान से मारने की धमकी

जौनपुर। महीने भर पहले राजकीय पुरूष चिकित्सालय में मेडिकल मुआयना के लिये आये लैब टेक्नीशियन अजय कुमार की उनके आवास पर हत्या कर लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय से रिमाण्ड पर ले लिया। पूछताछ के बाद मेडिकल कराने चिकित्सालय लाये जहां आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट गिरीश यादव को जान से मारने की धमकी दी गयी। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन में रोष व्याप्त हो गया है। बताते हैं कि अस्पताल परिसर में सरकारी आवास पर लैब टेक्नीशियन अजय कुमार के यहां उसके 3 साथियों ने जमकर शराब पिया। इस दौरान घर में अकेला देखकर अपराधी प्रवृत्ति के दोस्तों की नीयत खराब हो गयी। तीनों ने मिलकर लैब टेक्नीशियन का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दिया जिसके बाद नकदी, जेवरात व कीमती सामान लेकर निकल गये। तीसरी मंजिल से नीचे आने पर कुछ कर्मियों की निगाह पड़ी तो पूछताछ शुरू कर दिये जहां मौका देखकर दो साथी फरार होने में सफल हो गये। इधर मृतक के पुत्र रणविजय की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पकड़े गये रोहित सेठ निवासी ताखा पूरब के अलावा बुलेट गौतम निवासी कोरवालिया व महताब निवासी मोहल्ला हुसैनगंज के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया। घटना के फरार आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में समर्पण कर दिया जिसकी जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिये न्यायालय के आदेश पर 7 घण्टे की रिमाण्ड पर लिया। फिर उन्हें वापस रिमाण्ड सौंपने के लिये पुलिस मेडिकल मुआयना कराने के लिये अस्पताल लायी थी जहां पुलिस के सामने ही हत्यारोपी अस्पताल के फार्मासिस्ट गिरीश यादव से उलझ गये जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने जेल से छूटकर आने पर जान से मारने की धमकी दिये। भुक्तभोगी फार्मासिस्ट ने घटना की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डा. उमाकांत सान्याल को दिया जिसके बाद फार्मासिस्ट ने पुलिस को तहरीर दिया लेकिन इसका कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर चिकित्साकर्मियों को शान्त करायी। वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया है।

Related

news 7895247446147482511

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item