फेस ऐप का जादू शिराज-ए-हिन्द जौनपुर में भी

विकास तिवारी
जवानी की फोटो को बुजुर्गावस्था की फोटो बना देने वाले फेस ऐप (FACE APP) की ट्रेंड आजकल जौनपुर मे भी जोरो पर है । दीवानी न्यायालय जौनपुर में विधि व्यवसाय कर रहे अधिवक्ताओं द्वारा पिछले दो दिनों में बहुत सारी बुजुर्गावस्था की फोटो बनाकर एक दुसरे को पोस्ट की गयी है जिसे #faceapp पर भी देखा जा सकता ।जहां एक तरफ एक दुसरे की जवानी में बुजुर्गावस्था की फोटो देखकर लोग आनन्दित हो रहे है और हास्यास्पद मजाकिया कमेंट कर रहे है वही दीवानी न्यायालय जौनपुर के युवा अधिवक्ता विकास तिवारी ने भी एक मज़ाकिया नश्तर लिख सार्वजनिक किया है।  अधिवक्ता विकास तिवारी की दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं से अपील का अंश । *TaskOfTheDay*
दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर के तथाकथित युवा साथियों एंव भूतपूर्व युवा साथियों अगर आपको यू ही अपनी यौना अवस्था बचाएं या बनाये रखना है तो कृपया फोटू में दिख रहे जवानी हींच, जी हां जवानी हींच लेने वाले इस डाढ़ी वाले बुजुर्ग व्यक्ति से बचना ही पड़ेगा ध्यान रखिएगा और चौकन्ना भी रहिएगा, अलौकिक शक्तियों वाले ई साहेब ना रूप बदलने में भी माहिर है आज किसी दुसरे रूप में भी मिल सकते है, गुप्तचरो द्वारा आज ऐसी सूचना मिली है कि जवानी हींचने वाला व्यक्ति एक नवयुवक का रूप धारण करके आज दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर आयेगें, सम्मान जनक शब्दो का प्रयोग इस लिए करना पड़ रहा है क्योकिं हो सकता कही हम भी मिल- मिला गयें ई वाले बाबा से और बाबा जी गुस्से में आप सबकी अपेक्षा मेरी डबल ऐज वाली फोटू हींच दिये तो मेरे लेने के देने पड़ जायेगें । लेकिन हां यदि आप अपनी यौनावस्था की सलामति चाहते है तो ई ढाड़ी वाले साहेब (आज दुसरे रूप में मिलने की सम्भावना हैं) को कही मिल जाने पर तुरंत प्रणाम करके निकल लें। ई ना जब कलयुग आया था हां हां कलयुग, तो इतिहास बताता है शुरूवात में ना ऐसा ही कुछ हो गया था। यदि हम आप नही सम्भले तो जल्द ही बुजुर्ग युग आ सकता है।

Related

news 5788880241776142566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item