मासूमों की जिन्दगी से खेल रहे ई-रिक्शा चालक
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_518.html
जौनपुर। सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई। इसमें ई-रिक्शा को शासन ने पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा मारूति वैन, टेम्पो व ईको में बिना परमिट के स्कूली बच्चों को लाना-ले जाना भी अवैध घोषित कर दिया है। बावजूद इसके जिले में शहर से लेकर देहात तक नियमों की अनदेखी की जा रही है और ई-रिक्शा चालक मासूमों की जिदगी से खेल रहे हैं। एक माह पहले नियमों संशोधन होने के बाद भी उप संभागीय परिवहन विभाग ने इस ओर कोई पहल नहीं की है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश मोटरयान अधिनियम के 26वां संशोधन करते हुए नया अध्याय 9 (ए) जोड़ा गया है। इसके तहत स्कूल संचालकों की मनमानी पर लगाम लग जाएगी। नई गाइड लाइन के अनुसार ई-रिक्शा चारों ओर से खुला होने के कारण इसमें विद्यार्थियों को लाना-ले जाना सुरक्षित नहीं है। यही कारण है कि ई-रिक्शा को स्कूली बच्चों के लिए इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।