डरा-धमकाकर कोर्ट मैरिज कराने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_503.html
जौनपुर। कोर्ट मैरिज के नौ महीने बाद युवती ने जफराबाद थाने
में तहरीर देकर आरोप लगाया कि डरा-धमकाकर उसका विवाह कराया गया था। पुलिस
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। प्रकरण कजगांव बाजार का
है।
कजगांव बाजार की फरहीन द्वारा रविवार को दी गई तहरीर के मुताबिक मझलेपुर कजगांव का निवासी वसीम अहमद गत एक सितंबर 2018 को सुबह उससे मिला। कहा कि न्यायालय चलकर मेरे साथ कोर्ट मैरिज कर लो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार डालूंगा। धमकी से डर कर मैंने वसीम के साथ कचहरी जाकर शादी के कागजात पर दस्तखत कर दिए। इसके बाद वसीम आए दिन मेरे परिवार को धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने वसीम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। ज्ञात हो कि वसीम ने गत 12 जुलाई की रात मारपीट व लूट की थाने में सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नृपेंद्र, जफराबाद व लाइन बाजार थानों की पुलिस ने छानबीन में मामला कोर्ट मैरिज से जुड़े विवाद का पाया था। वसीम की तहरीर पर जफराबाद थाना पुलिस ने फरहीन के मायके के चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
कजगांव बाजार की फरहीन द्वारा रविवार को दी गई तहरीर के मुताबिक मझलेपुर कजगांव का निवासी वसीम अहमद गत एक सितंबर 2018 को सुबह उससे मिला। कहा कि न्यायालय चलकर मेरे साथ कोर्ट मैरिज कर लो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार डालूंगा। धमकी से डर कर मैंने वसीम के साथ कचहरी जाकर शादी के कागजात पर दस्तखत कर दिए। इसके बाद वसीम आए दिन मेरे परिवार को धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने वसीम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। ज्ञात हो कि वसीम ने गत 12 जुलाई की रात मारपीट व लूट की थाने में सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नृपेंद्र, जफराबाद व लाइन बाजार थानों की पुलिस ने छानबीन में मामला कोर्ट मैरिज से जुड़े विवाद का पाया था। वसीम की तहरीर पर जफराबाद थाना पुलिस ने फरहीन के मायके के चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।