कांवरियों ने निकाली शोभायात्रा, कई जगह पुष्पवर्षा
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_493.html
जौनपुर। कांविरयों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर हर हर महादेव के नारे लगाये। शोभायात्रा आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बोल बम कांवरिया संघ के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में शामिल शिवभक्तों के गगनचुम्बी जयघोष पूरा वातावरण गंूज उठा। सभी भक्त नगर भ्रमण करते हुये भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंचकर टेªन पर सवार होकर सुल्तानगंज के लिये रवाना हो गये जहां से गंगाजल लेकर बाबा धाम जायेंगे। इसके पहले संघ के नेतृत्व में हजारों कांवरिये आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित हनुमान घाट पर एकत्रित हुये जहां चैरा माता मन्दिर पर संरक्षक त्रिपुरारी बम व महासचिव विमल सिंह द्वारा भगवान शिव का पूजन-अर्चन किया गया। तत्पश्चात् त्रिपुरारी बम व संतोष सेठ ने नारियल फोड़ करके शोभायात्रा का शुभारम्भ किया जिसमें हाथी, घोड़ा, भगवान शिव की झांकी, 12 ज्योर्तिलिंग की झांकी के अलावा महादेव का सिंहासन शामिल रहा जो नगरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा। संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा सद्भावना पुल, नखास, ओलन्दगंज, काली कुत्ती, मां मैहर देवी मन्दिर परमानतपुर, पालिटेक्निक चैराहा, रूहट्टा, ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली चैराहा, सुतहट्टी बाजार होते हुये भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान जहां भक्ति गीत की धुन पर सभी कांवरिये जयकारा लगाते हुये नृत्य कर रहे थे, वहीं जगह-जगह पुष्पवर्षा करके नगरवासियों ने जोरदार स्वागत भी किया। स्टेशन पर आयी फरक्का एक्सप्रेस टेªन पर सवार होकर सभी कांवरिये बिहार के सुल्तानगंज जायेंगे जहां से गंगाजल लेकर सभी भक्त जलाभिषेक के लिये बाबा वैद्यनाथ धाम जायेंगे।