जल संरक्षण व नामांकन जागरूकता अभियान के लिए निकली रैली

*
जौनपुर। उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम प्रा0 वि0 चकताली , विकास क्षेत्र सिरकोनी जनपद जौनपुर में जल संरक्षण अभियान पर गोष्ठी आयोजित कर बच्चों को जल संरक्षण के बारे में बताया गया । गोष्ठी को ग्रामप्रधान जी एवम प्रधानाध्यापिका द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया की किस प्रकार से हम जल का संरक्षण कर जीवन को बचा सकते है । ततपश्चात गांव के सभी नागरिकों को जागरूक करने हेतु *जल संरक्षण अभियान* एवम *नामांकन जागरूकता अभियान* की रैली संयुक्त रूप से निकली गयी । सभी बच्चे *जल है तो कल है* , *जल बचाये जीवन बचाएं* , *पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की* , *हरियाली हम फैलाएंगे भारत स्वच्छ बनाएंगे* आदि स्लोगन को बोलते हुए बैनर  , माइक एवम गाजे - बाजे ( ड्रम ) के साथ गांव के लोगो को जागरूक किए ।
          इस मौके पर उपस्थित गांव के सभी लोगो ने जल बचाने एवम अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया । इस गोष्ठी में ग्राम प्रधान बासुदेव यादव , अध्यक्ष रीता देवी , सदस्य सुनीता देवी , अमरदेव यादव , सकदेव यादव , कृपा शंकर यादव , सौरभ यादव ,  नीरज यादव सहित सहायक अध्यापिका रोली अस्थाना , शिप्रा सिंह , पूनम राव , रंजना तिवारी , आगनबाड़ी  आरती देवी , आशा देवी , रसोइया मिना देवी , रीना देवी एवम इंदा देवी उपस्थित रही ।
       आज का दैनिक श्यामपट्ट संदेश कार्य शिप्रा सिंह एवम बुलेटिन बोर्ड डेकोरेशन ब्रह्मपुत्र हाऊस के छात्रों द्वारा किया गया । 

Related

education 7003246194921865856

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item