जेल में कैदी की मौत , जेल प्रशासन के हाथ पांव फूले
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_489.html
जौनपुर । पिछले एक सप्ताह से जिला जेल में चल रही चेकिंग, तनाव और भूख हड़ताल के बीच एक कैदी की मौत ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है । कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है । उधर कैदियों में भारी आक्रोश ब्याप्त हो गया है ।
मालूम हो क़ि बीते सात जुलाई को डीएम , एसपी ने जेल में छापेमारी किया था , इस दरम्यान एक दर्जन मोबाईल , शराब के आलावा भारी मात्रा में मादक प्रदार्थ बरामद हुआ था , उसके बाद बीते शनिवार की रात एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ जेल पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया था , उसके बाद रविवार की शाम से कैदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया , सोमवार को डीआईजी जेल पहुंचकर बंदियों को मनाने का प्रयास किया , पुरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद करीब नौ बजे कैदियों ने अपना अनशन समाप्त किया , अभी कैदियों का गुस्सा शांत भी नही हुआ था इसी बीच जयराम नामक कैदी निवासी खुटहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई , उसकी मौत कैसे हुई है है यह तो पोस्टमार्टम के बाद पता चल पायेगा । फिलहाल उसके मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाये हो रही है । कैदी की मौत की खबर मिलते ही जेल प्रशासन , जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है , उधर जेल के अंदर से खबर आ रही है कि सभी कैदी आक्रोशित हो गए है ।