असलहा सटाकर बदमाशों ने लूटा एक लाख

जौनपुर। विभिन्न गांवों के सदस्यों से पैसे का कलेक्शन करने गए एक फाइनेंशियल कम्पनी के एजेंट से मोटरसाइकिल सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने सोमवार को दोपहर में केराकत कोतवाली क्षेत्र के चक्रतीर्थ धाम के पास कट्टा सटाकर एक लाख रुपये लूट लिया और बेहड़ा गांव की ओर भाग गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से दहषत फैल गयी। भुग्तभोगी की सूचना पर मौके पर चन्दवक पुलिस के साथ साथ पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अनिल पांडेय ने पहुंचकर छानबीन की। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर   पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बनारस की भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजिन कम्पनी का चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज बाजार में शाखा है। इस शाखा पर बनारस जिले के जंसा क्षेत्र का अरविंद कुमार पटेल कलेक्शन एजेंट है।  अरविंद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अकेले पैसे का कलेक्शन करने निकला था। भैसा, उमरवार, और गोबरा गांव से कलेक्शन कर वह चक्रतीर्थ धाम के रास्ते बेहड़ा गांव जा रहा था। चक्रतीर्थ धाम के थोड़ा सा आगे एक मोटरसाइकिल के साथ तीन बदमाश मुंह बांधे पहले से खड़े थे। अरविन्द के पहुंचते ही बदमाशों ने उसे रोक लिया। और उसका बैग छीनने लगे। जब उसने विरोध किया तो एक ने कट्टा सटाकर धक्का दे दिया। जिससे उसके हाथ से बैग छूट गया और वह किनारे गड्ढे में जा गिरा। मौका देखकर बदमाश बेहड़ा गांव की ओर भाग गए। अरविन्द के मुताबिक बैग में करीब एक लाख रुपये नकद तथा एक टैबलेट और रजिस्टर था। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related

news 5084648590680603910

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item