शिक्षक संघ की वार्ता लायी रंग, मांगों को पूर्ण करने का जारी हुआ आदेश
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_468.html
जौनपुर। शिक्षकों व कर्मचारियों की लम्बित मांगों सहित उनकी समस्याओं के
लिये शासन के प्रतिनिधियों से संगठन के हाईकमान की वार्ता हुई। इसी का
परिणाम रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिवस मांगों को निस्तारित
करने के लिये शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस आशय की
जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये उत्तर प्रदेश माध्यमिक
शिक्षक संघ के जिला मंत्री अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी प्रकरण शेष
नहीं है, का प्रमाण पत्र कालेज के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को जुलाई माह के
वेतन केसाथ देना होगा। श्री श्रीवास्तव ने बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व
इण्टरमीडिएट के शुल्क में वृद्धि का विरोध करते हुये छात्रहित में तत्काल
वापस लेने की मांग किया। साथ ही आगे बताया कि आगामी 30 जुलाई को जिला
विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।