सरकार की नीतियों के विरोध में भासपा का धरना
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_458.html?m=0
जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला इकाई ने कलेक्टेªट में जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर की अध्यक्षता में धरना प्रदर्षन किया। मुख्य अतिथि जिला क्वार्डिनेटर मोहम्मद गुलाम अंसारी ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा की कथनी करनी में भारी अन्तर है। किसान मजदूर, बेरोजगार, व्यापारी और महिलायें, बालिकायें सुरक्षित नहीं है। उन्होने कहा कि प्रदेष की हालत बंहद गंभीर है। लूट हत्या बलात्कार और भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार नाकाम है। गरीब, आवास, ष्षौचालय, हैण्डपंप के लिए त्राहि कर रहे है। सरकार विकास का झूठा ढोल पीट रही है। जनता तहसील और थाने का चक्कर लगाकर परेषान हो रही है और उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू किया जाय। पूर्वान्चल राज्य अलग किया जाय तथा षिक्षा का राष्ट्रीय करण कराकर षिक्षा एक समान दिया जाय। बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेष में भी ष्षराब पूरी तरह से बन्द किया जाय। सरकार अगर इन मांगों को पूरा नहीे करती तो पार्टी सड़क से सदन तक प्रदर्षन करने का मजबूर होगी। भागीदारी आन्दोलन के जिलाध्यक्ष बृजेष प्रजापति ने कहा कि सरकार ने सभी जातियों के पुष्तैनी कार्य को बन्द कर दिया। कुम्हार और प्रजपाति का हक भी मारा गया है। जिससे उनका परिवार भुखमरी का षिकार है। सभा में जिला मीडिया प्रभारी जय प्रकाष राजभर, चन्दन, गौरी ष्षंकर, जवाहिर, मोती लाल, बसन्त लाल, अच्छे लाल, जय नारायण, अरविन्द राजभर आदि मौजूद रहे। संचालन हरिलाल राजभर ने किया।