कण्डम वाहनों से जा रहे स्कूली बच्चे
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_415.html
जौनपुर। निजी स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने में हजारों कंडम वाहन लगे हुए हैं। अवैध गैस किट लगे इन वाहनों में आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। घटना के बाद जरूरत उप संभागीय परिवहन विभाग व प्रशासन एक-दो वाहनों की चेकिग कर पल्ला झाड़ लेता है। स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने में लगे वाहनों के पंजीकरण संबंधी तमाम नियम-कानून लागू हैं। बावजूद इसके स्कूल संचालक नियमों को ताक पर रखकर अपनी कमाई में व्यस्त रहते हैं। ऐसे देते हैं सिस्टम को धोखा हालांकि गर्मी की छुट्टी में उप संभागीय परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों का फिटनेस जांच अभियान चलाया था, लेकिन इसमें केवल उन वाहनों की जांच कराई गई, जो पहले से फिट थे। कंडम व गैस किट लगी वैन इसमें नहीं भेजी गई।