हनुमान घाट के पास दो युवक गोमती में डूबे, तलास जारी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_407.html
जौनपुर। नगर के हनुमानघाट के पास मछली पकड़े गया एक युवक अचानक डूबने लगा उसे बचाने का प्रयास कर रही दूसरा युवक भी आदिगंगा गोमती की जलधारा में समा गया है। दो युवको की नदी में डूबने की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। उधर कोतवाली पुलिस भी गोताखोरो के माध्यम से दोनो युवको की तलास में जुट गयी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के परमानतपुर मोहल्ला निवासी जितेंद्र सोनकर (26) पुत्र राम दुलार सोनकर व मोहल्ले के ही राजू के साथ शाही पुल के नीचे नदी किनारे मछली मार रहा था। पैर फिसल जाने से जितेंद्र उफनती गोमती नदी में डूबने लगा। उसे डूबते देख राजू ने शोर मचाया। पास में ही मछली मार रहा बलुआघाट मोहल्ला निवासी धीरज निषाद उर्फ टक्कल (16) पुत्र पन्ना लाल निषाद जान की परवाह न करते हुए उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। देखते ही देखते दोनों की जलसमाधि हो गई। घटना से कोहराम मच गया। घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय व सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे सहयोगियों के साथ घाट पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन-फानन आधा दर्जन से अधिक गोताखोरों को बुलाकर तलाश का काम शुरू करा दिया है। कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि नदी उफनाई होने और अंधेरा हो जाने से तेज बहाव के कारण तलाश में बाधा आ रही है। खबर लगने पर घाट पर पहुंचे डूबे किशोर व युवक के परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के परमानतपुर मोहल्ला निवासी जितेंद्र सोनकर (26) पुत्र राम दुलार सोनकर व मोहल्ले के ही राजू के साथ शाही पुल के नीचे नदी किनारे मछली मार रहा था। पैर फिसल जाने से जितेंद्र उफनती गोमती नदी में डूबने लगा। उसे डूबते देख राजू ने शोर मचाया। पास में ही मछली मार रहा बलुआघाट मोहल्ला निवासी धीरज निषाद उर्फ टक्कल (16) पुत्र पन्ना लाल निषाद जान की परवाह न करते हुए उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। देखते ही देखते दोनों की जलसमाधि हो गई। घटना से कोहराम मच गया। घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय व सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे सहयोगियों के साथ घाट पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन-फानन आधा दर्जन से अधिक गोताखोरों को बुलाकर तलाश का काम शुरू करा दिया है। कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि नदी उफनाई होने और अंधेरा हो जाने से तेज बहाव के कारण तलाश में बाधा आ रही है। खबर लगने पर घाट पर पहुंचे डूबे किशोर व युवक के परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है।