नीमा शाहगंज ने औषधीय पौधों का किया रोपण
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_406.html
जौनपुर। नेशनल इण्टीग्रेटेड
मेडिकल एसोसिएशन शाहगंज शाखा ने शनिवार को दो दर्जन औषधीय पौधों का रोपण
किया। यह रोपण बसंती देवी आईटीआई कालेज शाहगंज के प्रांगण में किया गया।
सभी पौधे नीम, आंवला, एलोवेरा, आम व अमरूद के रहे। इस मौके पर अध्यक्ष डा.
दुर्गेश तिवारी ने कहा कि ये पौधे जीवन के लिये आवश्यक ऊर्जा के स्रोत हैं,
इसलिये सभी लोगों को पौधा लगाना चाहिये तथा उसकी देखभाल करनी चाहिये।
मुख्य अतिथि डा. राजकुमार मिश्र ने कहा कि पेड़ों से हमें आक्सीजन प्राप्त
होती है जो जीवन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर डा. जेपी सेठ,
डा. अशोक सिंह, डा. अबरार हुसैन, डा. नदीम, डा. अतुल यादव सहित तमाम
चिकित्सक उपस्थित रहे। अन्त में सचिव डा. तारिक शेख ने समस्त आगंतुकों के
प्रति आभार व्यक्त किया।