एसडीएम से खफा वकीलों की हड़ताल जारी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_401.html
जौनपुर। उपजिलाधिकारी की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं की हड़ताल 10 वें दिन भी जारी रही। एसडीएम के स्थानांतरण तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अधिवक्ताओं की हड़ताल से परेशान वादकारी व जनता तहसील के चक्कर काट रहे हैं।ज्ञात हो कि अधिवक्ता अम्बिका प्रसाद विन्द के साथ उपजिलाधिका मंगलेश दूबे द्वारा 26 जून को अभद्रता करने व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। इसी बीच अधिवक्ताओं ने एक बार वार्ता का प्रयास भी किया लेकिन एसडीएम ने एक पत्रक जारी कर अधिवक्ताओं के शिकायती पत्र पर आदेश न करने और मुकदमों के दायरा पर रोक लगा दिया । अधिवक्ता भडक गये और स्थानांतरण तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय ले लिये।जिलाधिकारी को तत्काल एस डी एम को हटाने का पत्रक भेज दिये। कई दिनों बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर संघ के अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह व महामंत्री ने सोमवार को बैठक कर आन्दोलन तेज करने का निर्णय लिये। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र सिन्हा,जगदंबा प्रसाद मिश्र,केदार नाथ यादव,अशोक श्रीवास्तव,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,आर.पी.सिंह,सरजू प्रसाद विन्द,इंदू प्रकाश सिंह,प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा, विनय पाण्डेय,यज्ञ नरायन सिंह भरत लाल यादव आदि उपस्थित थे।