अपरिहार्य स्थिति में प्राॅक्सी से वितरण करेंगे

जौनपुर ।  जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ई-पाॅस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न मि0तेल का वितरण कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिन कार्डधारकों के अंगूठे ई-पाॅस मशीन द्वारा स्वीकार नहीं किये जा रहे है (आधार आथेन्टिकेशन), उनके लिए शासन द्वारा माह- जुलाई  में 23 जुलाई  से 25 जुलाई   तक नाॅन-आधार आधारित वितरण (प्राॅक्सी वितरण) किये जाने हेतु जनपद के पूर्ति निरीक्षकों क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की ड्यूटी लगायी जा रही है, उनके निर्देशन में 23 जुलाई से 25 जुलाई   तक अपरिहार्य स्थिति में ही प्राॅक्सी से वितरण करेंगे तथा प्राॅक्सी से किये गये वितरण के सम्बन्ध में कार्डधारक का हस्ताक्षरित आधार कार्ड की छायाप्रति, बिक्री अभिलेख की छायाप्रति सुरक्षित रखेंगे और जांच अधिकारी के मांगने पर उपलब्ध करायेंगे। स्पष्ट करना है कि शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण हेतु आधार आथेन्टिकेशन, आइरिस की सुविधा प्रदान की गयी है और आधार आथेन्टिकेशन व आइरिस के माध्यम से ही खाद्यान्न मि0तेल का वितरण किया जाना अनिवार्य किया गया है, किन्तु अपरिहार्य स्थिति (वृद्ध असहाय व्यक्ति का आधार स्वीकार न करने पर) में ही प्राॅक्सी से वितरण उपरोक्त नामित किये गये पूर्ति निरीक्षक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की उपस्थिति में किया जायेगा। यदि कोई उ0द0विक्रेता जान-बूझकर प्राॅक्सी से खाद्यान्न वितरण करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अतएव वितरण के समय सर्वप्रथम कार्डधारकों व उनके सदस्यों का अंगूठा (आधार आथेन्टिकेशन) तथा आइरिस का ही प्रयोग किया जाये।

Related

news 1697696976651450460

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item