आत्म विश्वास के साथ सुरक्षा करें छात्रायें
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_392.html
जौनपुर। विकास खंड करंजाकला क्षेत्र के जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर , मे महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के रमेश यादव ने कहा कि पुलिस न केवल छात्र-छात्राओं के लिए बल्कि प्रत्येक महिला की सुरक्षा के लिए भी समय पर तत्पर है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1090 ,181, 100.1098 की जानकारी दी इन सेवाओं का बेझिझक उपयोग करने का आह्वान किया श्री यादव ने छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में प्रत्येक दशा में सुरक्षा संबंधित जानकारी व अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का शपथ दिलाया ।कार्यक्रम में उपस्थित सोशल स्टडी प्वाइंट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन राम सागर विश्वकर्मा ने वर्तमान समय में संचालित कई योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया । कार्यशाला में लोगों को बताया कि छात्र छात्राएं स्वयं की सुरक्षा कर सके और अपनी चुप्पी तोड़ अपनी समस्याओं को अध्यापक अध्यापिका व अपने अभिभावक के साथ शेयर करें जिससे वे दिमागी रूप से फ्री रहे और अध्ययन में रुचि हो तथा साथ ही साथ मोबाइल की लोकेशन एवं उपयोग रोड मैप से संबंधित अन्य टेक्निकल जानकारी देकर छात्र-छात्राओं में एक अलग जोश पैदा किया । संस्था से जुड़े विमल यादव ने बालिका सुरक्षा से संबंधित नारे लगाकर छात्र-छात्राओं के हौसले को बुलंद किया । कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेमचंद सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को निडर होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को अपने परिवार व अध्यापकों के के साथ मिलकर समाधान करना चाहिए। कार्यक्रम में ध्रुवराज, अशोक कुमार, बसंता प्रसाद, राजेंद्र नाथ, लालजी, अच्छेलाल, गोरखनाथ, रामपाल, अनीश कुमार, रोशन यादव, राधेश्याम यादव, अनिल कुमार, रामकेश यादव, समेत समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।