जौनपुर को इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराने का काम कर रहा शिराज ए हिन्द डॉट कॉम
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_383.html?m=0
जौनपुर की भूमि, ज्ञान और विमर्श के क्षेत्र में ऐतिहासिक
रूप से लोकप्रिय रही है। इसे प्राचीन काल से जहाँ महर्षि यमदग्नि की भूमि
तो मध्यकाल में यह पूरब के शिराज या शिराज ए हिन्द के नाम से लोकप्रिय हुई ।
वर्तमान को सिर्फ इतिहास पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि
कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे अतीत बनता यह वर्तमान ,इतिहास के पन्नों में
स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो।
और यही काम बखूबी तरीके से किया जा रहा है शिराज ए हिन्द वेब पोर्टल के माध्यम से । पिछले 6 वर्षों की अपनी यात्रा में इस पोर्टल ने जौनपुर की पहचान को न सिर्फ फिर से स्थापित करने का काम किया है बल्कि एक नया रूप भी दिया है ।
सूरज सिंह कौशिक
जिलाध्यक्ष जौनपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जौनपुर
और यही काम बखूबी तरीके से किया जा रहा है शिराज ए हिन्द वेब पोर्टल के माध्यम से । पिछले 6 वर्षों की अपनी यात्रा में इस पोर्टल ने जौनपुर की पहचान को न सिर्फ फिर से स्थापित करने का काम किया है बल्कि एक नया रूप भी दिया है ।
सूरज सिंह कौशिक
जिलाध्यक्ष जौनपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जौनपुर