चिरैयाडीह गांव में जल खाता पाटकर किया जा रहा कब्जा

जौनपुर। वर्तमान में विकराल रूप ले रहे जल संकट को देखते हुये जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिशन जल संचयन सहित अन्य योजनाओं को मूर्त रूप देते हुये देशवासियों से जल संचय करने की अपील कर रहे हैं, वहीं जनपद के शाहगंज तहसील क्षेत्र के चिरैयाडीह गांव के एक व्यक्ति द्वारा अम्बेडकर सड़क के अलावा जल खाता को पाटा जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि थाना व तहसील प्रशासन से लिखित शिकायत करने के बाद भी उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बता दें कि शाहगंज तहसील क्षेत्र के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चिरैयाडीह गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा अम्बेडकर सड़क पर कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं, अब ग्राम समाज की जमीन पर स्थित जल खाता को पाट करके उसे भी हथियाया जा रहा है। हालांकि इसकी सूचना बीते 20 मई को उपजिलाधिकारी शाहगंज को लिखित रूप से दी गयी जिस पर उन्होंने थाना पुलिस को कार्यवाही करने का आदेश दिया लेकिन कब्जेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद बीते 8 व 12 जुलाई को पुनः उपजिलाधिकारी शाहगंज से शिकायत की गयी लेकिन इसके बावजूद भी कब्जेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। हां, उल्टे दबंग किस्म के कब्जेदार 100 नम्बर के पुलिस जवानों को बुलाकर शिकायत करने वालों को गाली अवश्य दिलवाता है। फिलहाल तेज-तर्रार माने जाने वाले योगी एवं मोदी सरकार में ऐसे व्यक्ति द्वारा इस तरह के कार्य किये जाने से योजनाओं सहित शासन-प्रशासन पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया जा रहा है।

Related

news 886433871266372442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item