जेल में फिर मिला मोबाइल , मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_375.html
जौनपुर। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के पास से मोबाइल फोन बरामद
होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को चेकिग के दौरान फिर एक बंदी के पास से
मोबाइल फोन बरामद हुआ। जेलर की तहरीर पर लाइन बाजार थाना पुलिस मुकदमा दर्ज
कर मामले की छानबीन कर रही है।
जेलर संजय सिंह ने बंदी रक्षकों के साथ बुधवार को तलाशी अभियान चलाया। चेकिग में बैरक नंबर दस-बी में निरुद्ध लूट के आरोपित सुभाष यादव निवासी बंबावन कोतवाली केराकत के पास से सिमकार्ड लगा सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन मिला। जेलर ने फोन कब्जे में लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व कारागार अधीक्षक को सूचना देने के साथ ही लाइन बाजार थाने में तहरीर दी। लाइन बाजार थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र ने जेल में जाकर बंदी सुभाष यादव से करीब एक घंटे पूछताछ की। पुलिस छानबीन कर रही है कि उक्त मोबाइल फोन का प्रयोग जेल से किसी आपराधिक वारदात के संचालन में इस्तेमाल तो नहीं किया गया है।
जेलर संजय सिंह ने बंदी रक्षकों के साथ बुधवार को तलाशी अभियान चलाया। चेकिग में बैरक नंबर दस-बी में निरुद्ध लूट के आरोपित सुभाष यादव निवासी बंबावन कोतवाली केराकत के पास से सिमकार्ड लगा सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन मिला। जेलर ने फोन कब्जे में लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व कारागार अधीक्षक को सूचना देने के साथ ही लाइन बाजार थाने में तहरीर दी। लाइन बाजार थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र ने जेल में जाकर बंदी सुभाष यादव से करीब एक घंटे पूछताछ की। पुलिस छानबीन कर रही है कि उक्त मोबाइल फोन का प्रयोग जेल से किसी आपराधिक वारदात के संचालन में इस्तेमाल तो नहीं किया गया है।