बच्चों को शिक्षा देने के लिए हुआ मंथन, आई सी टी आधारित शिक्षण पर बल दिया गया

जौनपुर । शिक्षण को रुचिकर व मनोरंजक बनाने हेतु तकनीक का उपयोग कैसे करें, इस पर मिशन शिक्षण सम्वाद के तत्वावधान में मार्कण्डे हॉल में एक कार्यशाला आहूत की गई।जिला प्रशिक्षण समन्यक सुरेश पांडेय एवम आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आई सी टी आधारित शिक्षण पर बल दिया गया । कार्यशाला का आरम्भ दरश पांडेय जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प एवम दीप प्रज्वलित कर किया । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षण को  रुचिकर बनाने हेतु बच्चों को मुखरता प्रदान करना था। स्मार्ट क्लास पर बल देते हुए  सुरेश पांडेय जी ने कहा कि स्मार्ट क्लास से विद्यालयो में बच्चों का ठहराव अधिक होने लगा है , ऐसी क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद जौनपुर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी तो है ही स्मार्ट क्लास के क्षेत्र में भी अन्य जनपदों से आगे है । जिला समन्यवयक आशीष श्रीवास्तव जी ने मिशन शिक्षण संवाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि मिशन द्वारा शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया जा रहा है ।अध्यापक शिवम सिंह ने पी पी टी कैसे बनाया जाये,ट्विटर व प्रोजेक्टर को कैसे इस्तेमाल किया जाए इस प्रकाश डाले। दीक्षा एप्प का उपयोग कैसे किया जाय इसकी जानकारी वीरेंद्र प्रताप यादव एवम राजीव कुमार ने Q R कोड को कैसे स्कैन करे और उससे शिक्षण को कैसे बेहतर बनाया जाय इसकी जानकारी प्रदान किये । डॉ उषा सिंह ने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद का उद्देश्य है कि शिक्षा का उत्थान हो और शिक्षक का सम्मान हो । मिशन की ग्रुप एडमिन डॉ विभा शुक्ला जी ने नामांकन गीत प्रस्तुत किया । प्रीति श्रीवास्तव जी ने बेसिक की कविताओं को स्टार मेकर पर लयबद्ध करने के तरीके बताए । शिप्रा सिंह ने अपने विद्यालय चकताली  के कार्यो को पी पी टी के माध्यम से प्रजेंट किया । संयुक्ता सिंह ने स्वागत गीत एवम  डॉ मधुलिका अस्थाना ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया । इस पूरे कार्यक्रम में राजेश पांडेय सर का सहयोग सरहनीय रहा ।
   इस मौके पर जिला समन्वयक सुरेश पांडेय जी एवम श्री आशीष श्रीवास्तव जी ने जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आये अध्यापको को प्रोजेक्टर भी वितरित किये ।
       इस मौके पर अरविंद शुक्ला ,  अमित सिंह , लक्ष्मीकांत सिंह , ज्योति मिश्र , निरुपमा सिंह , छाया सिंह , अर्चना , विजयलक्ष्मी , केशव सिंह , दुर्गावती देवी , आशीष श्रीवास्तव ,  जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आये हुए बहुत से शिक्षक एवम शिक्षिकाएं तथा जनपद वाराणसी एवम जनपद आज़मगढ़ से भी अध्यापक उपस्थित रहे । सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने का प्रतिभाग पत्र दोनो जिला समन्वयक के हाथों वितरित किया गया । मंच का संचालन श्री अश्विनी सिंह जी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item